आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 31 जनवरी 2024 : डेहरी ऑन सोन । कराकाट पुलिस ने गत सितंबर 2023 में एक पिकअप वैन लूट के मामले में एक अभियुक्त धर्मराज सिंह ग्राम अहरांव थाना सासाराम मुफस्सिल को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गत 15 सितंबर 2023 काराकाट थाना कांड संख्या 309/23 में दर्ज प्राथमिक के अनुसार नासरीगंज बिक्रमगंज रोड पर एक पिकअप वैन चालक मदन चौधरी से मारपीट करते हुए बुलेट पर सवार चार अपराधियों ने उसके वान को लूट लिया था। इस संबंध में उक्त घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काराकाट पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही थी। इसी क्रम में लूटी गई वान को पुलिस ने बरामद कर लिया साथ ही घटना में शामिल अपराधी सासाराम नगर थाना के बौलिया रोड में छिपे एक अपराधी धर्मराज सिंह ग्राम अहरांव थाना सासाराम मुफस्सील को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया ।इस अपराधी पर 25000रू का इनाम भी था। गिरफ्तार अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अकोढीगोला,अगरेर, नोखा, इचाक झारखंड तथा सासाराम मुफस्सिल थाना के अन्य आपराधिक कांडों में भी वांछित था।