
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 फरवरी 2023 : सासाराम : जिला परिवहन विभाग ने शनिवार को डीटीओ रामबाबू के नेतृत्व में एनएच टू, न्यू बस स्टैंड सहित जिले के तिलौथू मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान कुल 24 वाहनों को जब्त कर करीब दो लाख 19 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस संबंध में जांच अभियान के दौरान बिना एसएलडी (स्पीड लिमिट डिवाइस) के नौ को जब्त किया गया, इनसे एक लाख आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं बिना वीएलटीडी (वाइकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस) के सात वाहन, जिससे 95 हजार जुर्माना वसूला गया. साथ ही बिना आरटी(रिफलेक्टिव टेप) के आठ वाहन को जब्त कर 16 हजार रुपये वसूली की गयी. इस तरह से 24 वाहन से 2.19 लाख जुर्माना वसूला गया है. गौरतलब हो कि परिवहन विभाग ने कामर्शियल वाहनों (बस, ट्रक, टैक्सी, जीप, पिकप और लोडर आदि) में एसएलडी (स्पीड लिमिट डिवाइस) स्पीड गार्ड अनिवार्य कर दिया है. जिससे चालक चाहकर भी मनमाने ढंग से अपने वाहन को तेज गति से नहीं चला पाएंगे. वाहनों की गति को स्पीड लिमिट डिवाइस (स्पीड गार्ड) नियंत्रित करेंगी. इस नियम का अनुपालन नहीं करने वाले चालकों के विरूद्ध जिला परिवहन विभाग सख्ती बरतना शुरू भी कर दी है.
