
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 जून 2023 : सासाराम : गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट गेट के पास मुख्य सड़क पुरानी जीटी रोड पर परिवहन विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन जांच के दौरान टीम की ओर से विशेष रूप से बाईक व ऑटो जैसे वाहनों की जांच की गई. इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले करीब 23 चालकों से वाहन जब्त कर करीब एक लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूला. जब्त किए गए वाहनों को परिवहन कार्यालय परिसर में लाया गया, जहां सभी वाहनों का चालान किया गया.

जांच अभियान के दौरान बिना परमिट के तीन वाहन पकड़ाया, जिनके विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. तो वहीं बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के चार वाहन पकड़े गए, जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने 40 हजार रुपया का जुर्माना वसूला. इसी तरह से बिना फिटनेस के पांच वाहन से 25 हजार रुपया, बिना आरसी के छह वाहन से 30 हजार रुपया व पांच बाइक चालक बिना हेलमेट के पाए गए, जिनके विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपया अर्थदंड लगाया गया. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया की सड़क सुरक्षा यातायात नियम के प्रति लोगों को सचेत रहने के लिए लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान करीब 23 वाहन को नियमों के उल्लंघन व विभिन्न कागजात के पाए गए, जिससे जब्त करते हुए करीब 1.30 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया है.
