आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 दिसम्बर 2022 : डेहरी ऑन सोन । जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने, नक्सलियों एवं संदिग्धों की गिरफ्तारी हेतु लगातार रोहतास पुलिस के द्वारा एरिया डोमिनेशन एवं छापेमारी किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारतीय ने पत्रकारों को अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि रोहतास पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र पुलिस के सहयोग से 20 वर्षो से फरार कुख्यात नक्सली से शेख अख्तर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर नौहट्टा थाना काण्ड सं0-42/02, दिनांक-24.11.02, धारा 147/ 148/149/302 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट , नौहट्टा थाना काण्ड सं0-13/03, दिनांक-17.04.03, धारा 147/148/149/353/307/427 / 120बी भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट , नौहट्टा थाना काण्ड सं0-35/03, दिनांक-06.09.03, दिनांक- 147/148/149/353 / 307 / 324 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट, नौहट्टा थाना काण्ड सं0-37/03, दिनांक-20.09.03 धारा-302 / 201बी / 34 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 / 18 सी०एल०ए० एक्ट में फिरार कुख्यात नक्सली शेख अख्तर, ग्राम नौडीहा, थाना-नौहट्टा, जिला-रोहतास में कांड दर्ज है की गिरफ्तारी हेतु रोहतास पुलिस के द्वारा छापेमारी किया जा रहा था। किन्तु गिरफ्तारी के भय से उपरोक्त काण्ड के वांछित नक्सली फिरार / भागे फिर रहे थे। उक्त कुख्यात नक्सली मुख्य रूप से नक्सली घटना को कारित करने, पुलिस पर हमला करने, पुलिस के विरुद्ध आसूचना संकलन करने, लेवी वसूलने तथा कई वर्षो से नक्सल गतिविधियों में शामिल रह कर इनके द्वारा नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। उक्त नक्सली के द्वारा नौहट्टा थाना काण्ड सं0-42 / 02 एवं 37/03 में हत्या की घटना को भी अंजाम दिया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त कुख्यात नक्सली के गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष, नौहट्टा थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का एक विशेष टीम का गठन कर गठित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। गठित टीम द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में विशेष छापामारी अभियान के दौरान विशेष टीम को यह गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त काण्ड में फिरार चल रहा कुख्यात नक्सली उतर प्रदेश राज्य के अनपरा थाना क्षेत्र में छुपकर रह रहा है। इस सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु विशेष टीम को उत्तर प्रदेश राज्य के अनपरा थाना क्षेत्र में छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ विशेष टीम के द्वारा सोनभद्र पुलिस (उत्तर प्रदेश) के सहयोग से कुख्यात नक्सली शेख अख्तर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उक्त नक्सली के द्वारा कई नक्सली घटना को अंजाम देने एवं अन्य कई नक्सली गतिविधियों में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। उक्त नक्सली 50 हजार का ईनामी नक्सली है। इनका अपराध क्षेत्र रोहतास जिला के अलावे अन्य सीमावर्ती जिला में भी पाया गया है। पूछताछ के क्रम में उक्त नक्सली के द्वारा कई अहम जानकारी दी गई है, जिससे औरंगाबाद एवं कैमूर पहाड़ी पर नक्सली गतिविधि के रोकथाम हेतु पुलिस को मदद मिलेगी।

हाल के वर्षो में नक्सलियों के विरुद्ध रोहतास पुलिस के ताबड़तोड़ एवं प्रभावी कार्रवाई में नक्सलियों का मंसूबा धवस्त हुआ है, जिसके फलस्वरूप किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में विफल रहा है। सीमावर्ती जिलों के पुलिस के साथ समन्वय बनाकर तथा आसूचना का आदान-प्रदान कर नक्सलियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रोहतास पुलिस के इस आक्रामक रणनीति से नक्सल गतिविधियों में संलिप्त नक्सलियों / अपराधियों में खौफ व्याप्त है तथा नक्सलवाद का कमर भी टूटी है। छापामारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
जिला के अन्य थाना एवं सीमावर्ती जिलों में भी इनका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network