
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 फरवरी 2023 : चेवाडा। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र से एक 20 वर्षीय युवक चयन कुमार सोमवार की शाम से अचानक लापता हो गया है। इस बाबत चेवाडा थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक चेवाडा बाजार निवासी स्व राजेश प्रसाद वर्मा का पुत्र बताया गया है। उन्होंने बताया कि युवक के लापता होने की सूचना उसका बड़ा भाई दीपक कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि युवक कुछ दिनों से बीमार चल रहे था। घर से लापता होने के बाद परिवार वालों ने उसका खोजबीन सगे संबंधियों के यहां किया। लेकिन कोई अता पता नही चल पाया। युवक के घर से लापता होने के बाद परिवार वालों का रोते -रोते बुरा हाल हो गया है।उन्होंने कहा कि युवक के गुमशुदगी की सूचना मिलने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।उन्होंने कहा कि जिला के सीमा से सटे अन्य थाना और ओपी पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।ताकि घर से भटके युवक की तलाश की जा सके।
