आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 नवंबर 2023 : डेहरी ऑन सोन । अपराधियों और शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत जिले में सोमवार को 17 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत देसी 714 लीटर तथा 847 लीटर विदेशी शराब जप्त कर तेरह शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक ट्रक, दो मोबाइल, शराब बनाने की मशीन भी जप्त की गई है । एसपी ने बताया कि यातायात नियम का नहीं पालन करने वाले 297 वाहन मालिकों से 272000 रू जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं ।