
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 अप्रैल 2023 : डेहरी ऑन सोन । सोमवार को रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल,डी.डी.यू. निर्देशानुसार यात्री सामानों की चोरी एवं नशाखुरानी की रोकथाम के लिए बनाए गए टास्क टीम निरीक्षक प्रभारी के साथ आरक्षी अनिल प्रसाद,आरक्षी नागेंद्र कुमार एवम आरक्षी रामकृष्ण सुब्रमण्यम तथा रेल पीपी डेहरी ऑन सोन के सहायक अवर निरीक्षक रामकृपाल तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन चेकिंग व निगरानी कर रहे थे। यह जानकारी देते हुए टीम निरीक्षक रामविलास राम ने बताया कि इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या-01 पर एक व्यक्ति अभिषेक सोनी, उम्र 25 वर्ष, पिता स्वर्गीय बिरजू सोनी, ग्राम चौका, थाना कांडी, जिला गढ़वा (झारखंड) को नगद 15,45,000 रूपये के साथ पकड़ा गया। जिसे संबंधित कागजी कार्यवाही के उपरांत अग्रिम कार्रवाई हेतु आयकर निरीक्षक, आयकर विभाग सासाराम को सुपुर्द कर दिया गया है।
