आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जनवरी 2023 : गड़खा(सारण)। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सरायबक्स के समीप गुरूवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध व भेल्दी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो ट्रकों पर लोड सैकड़ों कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है।इस मामले में दो चालक समेत चार पकड़े गए हैं।पकड़े गए ट्रक चालकों खलासियो में बाड़मेर जिले के डोरी थाने के बाघराव गांव के माधा राम के पुत्र मोहन राम,राजस्थान जलौन जिले के चित्रवाना थाने के अगरवास गांव निवासी देवाराम के पुत्र काला राम,बाड़मेर जिले के सेनडिरी थाने के निर्मल कोट गांव के गुर्दन राम का पुत्र जोगा राम,बाड़मेर जिले के पखरसर थाने के छुड़ावा गांव के तेजा राम का पुत्र रूगा राम शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार मद्य निषेध व भेल्दी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो ट्रक में छुपाकर अग्रेजी शराब छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते भेल्दी की ओर जा रही है।सूचना मिलते ही मद्य निषेध व स्थानीय पुलिस ने ट्रक का पीछा करते हुए एनएच पर सरायबक्स के समीप दोनों ट्रकों को रोककर जब ट्रक की तलाशी ली तो सैकड़ों कार्टन विदेशी शराब देखकर भौचक रह गए।पुलिस ने दोनों ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में लेकर भेल्दी थाने पर पहुंची।दोनों ट्रकों पर से विभिन्न ब्रांडों के सैकड़ों कार्टन शराब उतारे गए।सभी कार्टूनों में ब्लेण्डर प्राइड ,मैकडेवल ब्रांड के अंग्रेजी शराब थे।पकड़े गए अंग्रेजी शराब करीब 10 हजार लीटर बताए जा रहे है और इसकी कीमत करीब 90 लाख से ऊपर बताए जा रहे हैं।पकड़े गए ट्रक चालकों से पुलिस गहन पुछ-ताछ कर रही है।

समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं।पकड़े गए दोनों शराब के ट्रक में ऊपर सैकड़ों नए कार्टन में रूई से बनाए गए गद्दे रखे गए थे ताकि पता नहीं चल सके कि इसके अंदर अंग्रेजी शराब के कार्टन हैं।मद्य निषेध की टीम व स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना अगर नहीं मिलती तो शराब से लदे दोनों ट्रक असानी से निकल जाते?भेल्दी में सैकड़ों कार्टन शराब बरामदी के बाद मद्य निषेध विभाग के अधिकारी व मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा थाने पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे है।हालांकि अधिकारी कुछ भी बताने से अभी परहेज कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network