आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 जून 2022 : डेहरी ऑन सोन । गत 2012 में संवेदक लल्लू सिंह की हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त जाहिद परवेज उर्फ कक्कू खान सुभाष नगर डेहरी को रोहतास पुलिस ने हरियाणा राज्य के सूरजकुंड के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारतीय ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि अपराधियों खासकर हत्या, लूट, डकैती कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में डेहरी थाना कांड संख्या 312/12 के लल्लू सिंह हत्याकांड के अभियुक्त जाहिद परवेज उर्फ कक्कू खान को हरियाणा के सूरजकुंड स्थित फार्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए कुर्की भी की जा चुकी है। इसने न्यायालय में भी आत्मसमर्पण नहीं किया ।आसूचना तकनीकी के आधार पर पता चला कि यह नई दिल्ली व हरियाणा में रहकर रियल स्टेट का कारोबार करते हुए राजनीति में लिप्त है ।इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उसे दिल्ली भेजा गया ।जहां कुछ दिन रह कर उसके नई दिल्ली व फरीदाबाद के ठिकानों की रेकी की तथा उससे फरीदाबाद स्थित एक फार्म हाउस से धर दबोचा एसपी ने बताया कि यह डेयरी में रहकर बालू का कारोबार करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि उसके और लल्लू सिंह के बीच ठेकेदारी को लेकर विवाद हुआ था। जिसके कारण घटना हुई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर पटना जिला के गाजी नगर थाना कांड संख्या 65/13 में भी अपराधिक मामला दर्ज है। जिसमें भी वह फरार था ।श्री भारती ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया है कि 2010 में देहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ा था इसमें वह हार गया था।

पत्रकार वार्ता में डेहरी की एएसपी सह एसडीपीओ नवजोत सिमी भी उपस्थित थी।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network