
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 जनवरी 2023 : रोहतास पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों/व्यवसायियों/ माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चालाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक–12.01.2023 को विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी कर 05 व्यक्तियों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

शराब का व्यवसाय करना तथा सेवन करना अपराध है तथा स्वास्थ के लिए हानिकारक है। शराब व्यवसाय करने वालों तथा सेवन करने वालों की शिकायत निडर होकर रोहतास पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन / मोबाईल नं०- 06184-253204 या 7061944921 पर करें। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी।
