दंगे में बिहारशरीफ के मारे गए युवक गुलशन कुमार के परिजनों से मिलकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी सांत्वना

बजरंग बली को जब रावण नहीं बांध पाया तो सरकार कहां से रोक पाएगी?

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2023 : पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  सम्राट चौधरी ने नालंदा दौरे के दौरान शुक्रवार को कहा कि नालंदा की घटना की हाईकोर्ट की सीटिंग जज की अध्यक्षता में आयोग बना कर जांच कराई जाए। जिला प्रशासन व जिलाधिकारी पर भाजपा को कोई भरोसा नहीं है। जब बिहारशरीफ जल रहा था, नीतीश कुमार की सरकार सोई हुई थी। आज जब हम लोग यहां आए हैं तो चारो तरफ पुलिस खड़ी कर दी गई है। मगर जब दंगा हो रहा था, गोलियां चल रही थी, तब पुलिस कहां थी? अगर उस दौरान पुलिस मुस्तैद रहती तो किसी की हत्या नहीं होती, पूजा स्थल, घर और दुकानें नहीं जलाई जाती।

श्री चौधरी ने दंगे में बिहारशरीफ के मारे गए युवक गुलशन कुमार के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि रामनवमी के दिन नीतीश कुमार की सरकार ने सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं की? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जानबूझ कर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की ताकि गृहमंत्री श्री अमित शाह की बिहार में सभा नहीं हो सके। इसीलिए बिहारशरीफ और सासाराम में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं कर दंगा भड़काया गया। उन्होंने कहा कि आज जब हम लोग आने वाले थे तो चोरी छुपे रथ को यहां से हटा दिया गया है। इसके बावजूद हमलोग वहां जाकर रथ की पूजा करेंगे। बजरंग दल पर प्रतिबंध के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब बजरंगबली को रावण नहीं बांध सका तो यह सरकार क्या बांध पाएगी? तुष्टिकरण की नीति के तहत सरकार शगूफा छोड़ रही है। बिहार की जनता पूरी तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के साथ है।

विपक्षी एकता के लिए पटना में कर्नाटक चुनाव के बाद नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाने के सवाल पर श्री चौधरी ने कहा कि केवल चाय-नाश्ते के लिए नेता जुटेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेमोरी लाॅस के शिकार हैं। नेताओं को उनसे लिखवा कर लेना चाहिए कि बरात का दुल्हा कौन और सहबोला कौन होगा? उन्होंने कहा कि स्व. कर्पूरी ठाकुर, जाॅर्ज फर्नांडिस, अब्दुल गफूर, देवीलाल, वी पी सिंह,दिग्विजय सिंह, शरद यादव,श्री शकुनी चौधरी, श्री लालू प्रसाद आदि सभी को नीतीश कुमार ने धोखा दिया है। नीतीश कुमार तो अब बिहार की जनता का भरोसा भी खो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network