आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 अगस्त 2022 : शिवसागर : रोहतास पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई, 02 अन्तर्राजिये/अंतरजिला शराब माफिया एवं 02 स्थानीय शराब माफियाओं के गिरफ्तारी के साथ विदेशी शराब कुल-157.320 ली० एवं देशी शराब कुल-170 लीटर बरामदगी सहित 02 मोटरसाईकिल एवं 01 कार को किया जप्त ।

आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के सेवन निर्माण, बिक्री भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों, शराब व्यवसायियों शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक-26.08.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शिवसागर थानान्तर्गत कुछ शराब माफियाँ/कारोबारी भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ परिवहन करने की सूचना मिली।

पुलिस अधीक्षक, रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते हीं इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा अवैध शराब में संलिप्त शराब माफियाओं/कारोबारी की त्वरित गिरफ्तारी एवं शराब की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष, शिवसागर थाना को अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के साथ शिवसागर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी हेतु निर्देशित किया गया। तदनुसार थानाध्यक्ष, शिवसागर थाना के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी के क्रम में एक कार के विधिवत तलाशी के दौरान शराब माफिया 1. रवि सिंह, पे०-राम प्रवेश सिंह, सा०- लंका, थाना-लंका, जिला- वाराणसी (उ०प्र०), 2. कृष्णा प्रताप सिंह, पे०-जितेंद्र सिंह, सा०-देवरिया, थाना-मोहनिया, जिला-कैमूर को 8 pm का 13 कार्टून एवं लेमन ब्लू देशी मसालेदार का 05 कार्टून कुल-157.320 ली० विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही कार को भी जप्त किया गया है।

इसी प्रकार शिवसागर थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के विरुद्ध एन०एच०-2 पर सघन छापेमारी किया गया, जहां सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान शराब माफिया 1. छोटु खटीक, पे०-स्व० जगा खटीक, 2. बिरजु खटीक, पे०- स्व० शिव खटीक, दोनो सा०-भदोखरा, थाना-दरिगॉव, जिला-रोहतास को कुल-170 ली० देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा शराब परिवहन में उपयोग किया जा रहा 02 मोटरसाईकिल भी जप्त किया गया है।

उपरोक्त गिरफ्तार शराब माफियाओं के द्वारा शराब के धंधे में संलिप्त रहने की बात स्वीकार किया गया है तथा अन्य शराब माफियाओं के संलिप्तता के संबंध में उपरोक्त से कड़ाई से पूछ-ताछ की जा रही है। इसमें बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंकेज का पता किया जा रहा है। उपरोक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। इस संबंध में शराब माफियाओं के विरुद्ध काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार शराब माफियाओं का नाम / पता:-

  1. रवि सिंह, पे०-राम प्रवेश सिंह, सा०- लंका, थाना-लंका, जिला- वाराणसी (उ०प्र०),
  2. कृष्णा प्रताप सिंह, पे०-जितेंद्र सिंह, सा०-देवरिया, थाना- मोहनिया, जिला-कैमूर।
  3. छोटु खटीक , पे0-स्व ० जगा खटीक, सा०-भदोखरा, थाना- दरिगाँव, जिला-रोहतास।
  4. बिरजु खटीक, पे०-स्व० शिव खटीक, सा०-भदोखरा, थाना-दरिगाँव, जिला-रोहतास।

बरामद सामान:

  1. विदेशी शराब बरामद कुल-157.320 ली०
  2. देशी शराब बरामद कुल-170 ली०,
  3. मोटरसाईकिल जप्त-02
  4. कार जप्त-01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network