आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 अक्टूबर 2022 : मोकामा। थाना क्षेत्र के बाजार चौक स्थित न्यू सब्जी मंडी बाजार में गुरुवार की रात दो आभूषण के दुकान के शटर को तोड़कर चोरों ने आभूषणों की चोरी कर ली। राजनंदनी ज्वेलर्स एवं खुशी ज्वेलर्स के शटर को तोड़कर चोर दुकान के अंदर प्रवेश किया और दुकान के अंदर रखे तिजोरी को तोड़कर सारे आभूषण एवं नगदी को चुरा लिया। पीड़ित खुशी ज्वेलर्स दुकान के मालिक मनीष कुमार ने बताया कि दुकान में रखे 60Kg चांदी, सोना 500gm एवं नगदी दो लाख कुल मिलाकर खुशी ज्वेलर्स से साठ लाख की चोरी की गई है वहीं राजनंदनी ज्वेलर्स दुकान के मालिक कन्हैया कुमार ने बताया कि दुकान में रखे चांदी एवं सोना 15 लाख का ,दो लाख नगद एवं दो लाख का गिरवी का रखा सामान कुल मिलाकर राजनंदनी ज्वेलर्स से 19 लाख की चोरी हुई। दोनों ज्वेलरी दुकान को मिलाकर 79 लाख की चोरी हुई। न्यू सब्जी मंडी बाजार मे रात्रि गाड़ी के रूप में शिवम यादव काम करते हैं। शिवम यादव के द्वारा बताया गया कि न्यू सब्जी मंडी को लगभग 12:00 बजे लॉक कर दिया गया था लॉक करके आराम कर रहे थे तभी बाउंड्री की ओर से कुत्ते की भौंकने की आवाज आई और उठकर मेन गेट की तरफ आने लगा तभी अचानक से कनपटी पर हथियार रखकर मुंह में गमछी लपेट लपेटकर हाथ पैर बांध दिया और फिर दुकान में चोरी करने लगा पुलिस की गश्ती जीप भी सड़क पर मौजूद थे लेकिन कुछ भी बोलते पुलिस के पास आवाज नहीं पहुंच रही थी। चार लोग इस घटना को अंजाम दिए थे। मोकामा भाजपा के बाहुबली नेता ललन सिंह के द्वारा बताया गया कि सूचना के घंटों बाद प्रशासन नहीं पहुंचे बिहार में जंगलराज है। यह सब मोकामा विधानसभा उपचुनाव चुनाव के माहौल खराब करने के लिए किया गया है। बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमारी मांग है कि अविलंब कार्रवाई की जाए। यदि बीजेपी की सरकार रहती तो 15 मिनट के अंदर माल रिकवरी कर आरोपियों को जेल भेज दे और स्वर्ण व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करवाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network