आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2022 : बिक्रमगंज/रोहतास । विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बिक्रमगंज स्थानीय थाने में विद्युत चोरी के मामले में 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । जानकारी देते हुए रवि शंकर कुमार सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज ने बताया कि विद्युत चोरी के मामले को लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज नीरज प्रभाकर , सहायक विद्युत अभियंता (एसटीएफ) एवं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था । टीम के द्वारा जांचोपरांत सभी 16 लोगों के द्वारा अवैध रूप से टोका फंसा कर बिजली को जलाते पकड़ा गया । जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रवि शंकर कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मानी निवासी विजय कुमार के द्वारा 61 हजार 804 रुपये , रिंकू सिंह के द्वारा 46 हजार 706 रुपये , कामेश्वर सिंह के द्वारा 45 हजार ₹285 , लाल बहादुर राम के द्वारा 43 हजार ₹211 , रमेश सिंह के द्वारा 33 हजार ₹98 , योगी वीर टोला तेंदूनी निवासी पप्पू सिंह के द्वारा 01 लाख 48 हजार ₹765 , तेंदूनी टोला निवासी रामाकांत सिंह द्वारा 37 हजार ₹352 , वार्ड संख्या 15 तेंदूनी निवासी रितेश कुमार के द्वारा 62 हजार ₹956, तेंदूनी टोला निवासी शिव बचन सिंह द्वारा 49 हजार ₹855 , गुलजारबाग निवासी कमो कुरैशी के द्वारा 58 हजार ₹412 , तेंदूनी निवासी राकेश कुमार सिंह के द्वारा 1 लाख 23 हजार ₹939 , विमल प्रताप सिंह मानी निवासी के द्वारा 47 हजार 411 रुपए , कमल किशोर सिंह के द्वारा 7 हजार ₹971 , बलजीत सिंह द्वारा 12 हजार ₹557 एवं विनोद बिहारी सिंह तेंदूनी वार्ड संख्या 15 निवासी के द्वारा 50 हजार ₹508 की सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाई गयी है । जिस मामले को लेकर सभी सोलह लोगों के विरुद्ध नामजद विद्युत चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । इस संदर्भ में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि विद्युत अधिकारी सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज के द्वारा सभी सोलह लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । उन्होंने कहा कि दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network