आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 जून 2022 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोरी में संलिप्त चार अपराध कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में अपराधकर्मियों के धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डेहरी नगर थाना अंतर्गत रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एनीकाट स्पाइसी होटल के पास मोटरसाइकिल चोर गिरोह के कुछ सदस्यों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा चोर गिरोह के सदस्यों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरीक्षक थाना सह डेहरी नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर उक्त स्थल पर छापेमारी हेतु भेजा गया। जहां सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान कुछ संदिग्ध अपराधी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए किंतु पुलिस बल के तत्परता से मोटरसाइकिल चोर गिरोह में शामिल 3 सदस्य को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही सुचना पर गिरफ्तार श्रणन कुमार के चाय दुकान पर छापेमारी किया गया है तो वहां से एक मोटरसाइकिल और बरामद किया गया। वही गिरफ्तार अपराध कर्मियों में डेहरी ईदगाह मोहल्ला के रहने वाले कुलदीप सिंह यादव के पुत्र रंजन कुमार, दूसरा तारा बंगला के रहने वाले नसीम खान के पुत्र युसूफ खान उर्फ लक्की अंसारी, तीसरा छोटी लाइन अंबेडकर नगर के रहने वाले इसमाईल शाह के पुत्र इम्तियाज शाह तथा चौथा डेहरी नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 के रहने वाला पवन सोनी के पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं चोरी का दो मोटरसाइकिल को भी बरामद कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा इस कांड में संलिप्त रहने की बात स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चोरी कर अन्य लोगों से सस्ते दामों में बेच देने की बात बताई है।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network