गिरफ्तार आरोपी मनीषा श्रीवास्तव के बुलाने पर गया था शिवा

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 01 अगस्त 2021 : कटिहार : कटिहार नगर निगम के निवर्तमान मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान हत्याकांड पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले में नामजद प्राथमिक अभियुक्त में से पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जबकि ग्रामीणों के सहयोग से चार अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तार अप्राथमिक अभियुक्त ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अपनी जांच के दौरान आपसी रंजिश और सामाजिक पंचायती में एक पक्ष के नागवार गुजरने पर सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। यह बात पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि 3 दिन पूर्व निवर्तमान मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी। इस हत्याकांड अनुसंधान के क्रम में कई मामले सामने आए हैं । उन्होंने कहा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद घटनास्थल से एक देसी पिस्टल का मैगजीन चार गोली जिंदा कारतूस लोडेड दो खोखा एक गोली बुलेट का अग्रभाग एक देसी पिस्टल बिना मैगजीन का एक देसी लोडेड कट्टा चार मोटरसाइकिल एक अपराधी का सीसीटीवी फुटेज में टी शर्ट पैंट बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है जो लगातार छापामारी कर रही है । उन्होंने कहा कि घटना के दिन ही पिंटू पासवान शुभम पासवान पिता लक्ष्मण पासवान मनीषा श्रीवास्तव पिता कृष्णा श्रीवास्तव एवं कुमकुम देवी पति कृष्णा श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया। जबकि पश्चिम बंगाल से साकेत शुभम उर्फ तारे पासवान को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि अनुसंधान के क्रम में प्रथम दृष्टया यह बात प्रकाश में आई है इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मनीषा श्रीवास्तव के द्वारा मृतक शिवराज पासवान को बुलाया गया था और सुनियोजित तरीके से अन्य प्राथमिकी अभियुक्त द्वारा शिवराज पासवान पर जान मारने की नियत से घात लगाकर फायर किया गया। जिसमें उसको 3 गोली लगी और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से करण कुमार पिता श्याम सुंदर सिंह, बंटी कुमार पासवान पिता दीपक पासवान , कुणाल कुमार पासवान पिता प्रदीप पासवान, करण कुमार बासफोर पिता शिव शंकर बासफोर सभी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। जहां पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अप्राथमिक अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई अन्य जानकारी दिया है। गिरफ्तार अप्राथमिक अभियुक्तों ने कहा कि मृतक शिवराज पासवान के भाई छोटू पासवान द्वारा जिन लोगों पर नामजद प्राथमिकी कराई गई है घटना को अंजाम देने में उन लोगों की संलिप्तता है । उन्होंने कहा कि अनुसंधान के क्रम में यह भी पाया गया कि घटना को अंजाम देने के बाद कुछ अभियुक्त कटिहार से मालदा की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में चढ़कर भाग गया। इस दौरान अपराधियों का पिस्टल रेलवे ट्रैक पर गिर गया जिसे वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए सुरक्षित रख लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network