आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 नवम्बर 2022 : मुजफ्फरपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के  व्हाट्सएप नंबर से साइबर क्राइम गिरोह द्वारा भाजपा चिकित्सा मंच के पूर्व जिला प्रवक्ता संजय कुमार आजाद के बैंक खाते से तीन बार में 86 हजार 777 रुपए उड़ा लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र की बताई गई है। इस मामले में ठगी के शिकार हुए भाजपा चिकित्सा मंच के पूर्व जिला प्रवक्ता संजय कुमार आजाद ने ब्रह्मपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि शनिवार की रात वे गूगल पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संपर्क नम्बर खोज रहे थे। इसी दौरान उन्हें स्क्रीन पर 9572031605 मोबाइल नंबर दिखा। रिंग करते ही पहले आशुतोष कुमार ने मोबाइल उठाया और सर्वर डाउन कह कर उन्हें रोके रखा। आधे घंटे बाद आशुतोष कुमार ने कॉल ट्रांसफर की बात कहकर मनीष कुमार से बात कराई। लगभग एक घंटा तक फोन पर डिटेन कराने के बाद रात 11:50 बजे मनीष नामक व्यक्ति ने सर्वर डाउन कहकर  फ़ोन रख दिया। प्राथमिकी आवेदन में बताया गया है कि मध्यरात्रि जब संजय कुमार आजाद ने अपना एसबीआई बैंक का अकाउंट चेक किया तो पाया कि उनके बैंक खाते से तीन बार में 86 हजार 777 रुपए की निकाशी कर ली गई है। बताया गया है कि पीड़ित ने जब पुनः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9572031605 पर कॉल किया तो उधर से इनके मोबाइल को रिसेट मार दिया गया। वहीं इनके मेल आईडी को भी चेंज कर दिया गया। संजय कुमार आजाद ने बताया कि पहचान के नाम पर डॉक्यूमेंट माँगा गया था। फिर डॉक्यूमेंट मिलते ही एनी डेस्क ओपन कराकर साइबर फ्रॉड गिरोह के द्वारा इनके बैंक खाते से तीन बार में क्रमशः 49981 रुपए, 31001 रुपए औऱ 5001 रुपए की निकाशी कर ली गई। इस मामले में ब्रह्मपुरा पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network