दोनो आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार कोर्ट ने स्वतंत्र लिया संस्थानों सचिव,गृह विभाग के प्रधान सचिव, डीजीपी मधुबनी एसपी को 29 नवम्बर को किया तलब

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 नवम्बर 2021 : मधुबनी : बिहार में सुशासन के दावे को आज  दारोगा ने  तात-तार कर दिया। एडीजे  के चैंबर में घुसकर थाना प्रभारी ने ताना पिस्टल तान दिया। जमकर गाली-गलौज किया । मधुबनी जिले के झंझारपुर में  गुरुवार को एडीजे अविनाश कुमार  के  चैंबर में घुसकर घोघरडीहा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण व पुलिस अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार ने दुर्व्यवहार किया। उनके साथ कथित तौर पर मारपीट भी की।इतना ही नहीं उसपर अपना सरकारी पिस्टल भी तान दिया।हंगामा की आवाज सुनकर बाहर खड़े वकील व अन्य कर्मी चैंबर के अंदर पहुंचे और थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण व अभिमन्यु कुमार को पकड़ लिया। झंझारपुर अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अरूण कुमार झा ने बताया है कि दो पुलिस कर्मी एडीजे अविनाश कुमार प्रथम के चैम्बर में घुसे और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। वहां पर एडीजे अविनाश कुमार प्रथम को बदहवाश डरा सहमा देखा गया, जबकि थाना प्रभारी के हाथ में सरकारी पिस्टल पाया गया। उस वक्त भी थाना प्रभारी  एडीजे को गाली दे रहे था, अधिवक्ता बलराम साह ने बताया  कि जब वे लोग अंदर पहुंचे तो थाना प्रभारी से एडीजे कार्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी चंदन कुमार पिस्टल छीनने की कोशिश कर रहा था अधिवक्ताओं को चंदन ने बताया कि थाना प्रभारी ने गाली गलौज करने के बाद कथित तौर पर अपना सर्विस पिस्टल भी तान दिया था अधिवक्ताओं ने दोनों पुलिस पदाधिकारी को पकड़ लिया और इसकी सूचना अधिकारियों को दियादोनों पुलिस अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई।  एसपी डा. सत्यप्रकाश ने बताया है कि घटना हतप्रभ करने वाली है। निश्चय ही दोषी दोनों अधिकारी पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई होगी। कानून हर किसी के लिये समान रूप से काम करती है।इनके उपर कानून का पालन करने की जिम्मेदारी है

 एडीजे अविनाश कुमार प्रथम की झंझारपुर में बतौर एडीजे अप्रैल 2021 में योगदान लिया था। इसके बाद जमानत आवेदन में सुनवाई के दौरान अनेक तरह के शर्त लगा कर जमानत खारिज करने के लिए चर्चित रहे। उन्होंने कई मामले में अनुसंधान में त्रृटि को लेकर थानाध्यक्ष को नोटिस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network