दुकानदारों ने लगाया आरोप, नगर परिषद और अधिकारियों के बीच मिलीभगत से सड़क के किनारे तोड़ी जा रही हैं दुकानें

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 जनवरी 2023 : बिक्रमगंज । स्थानीय शहर बिक्रमगंज सासाराम रोड में नगर परिषद के द्वारा मुख्य नाला का निर्माण कराया जा रहा है । नगर परिषद और अधिकारी के मिलीभगत से कमजोर तबके के दुकानदारों के साथ नाले और शहर के सौंदर्यीकरण के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है । ये बातें बिक्रमगंज के स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन और मीडिया के सामने रखी । जब हाइड्रा से मुख्य नाले की खुदाई की जा रही थी , जिसका सभी दुकानदारों ने पुरजोर विरोध किया । दुकानदारों का कहना था कि जो आगे से नाला बनाया जा रहा है , वह सिले- सील वार नाला बनाया जाय । मगर गरीब- कमजोर दुकानदारों की बातों को प्रशासन बराबर अनसुना करते आ रहा है ।

स्थानीय पत्रकारों की पहल पर बिक्रमगंज अनुमंडलाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल एवं पीजीआरओ दिलीप कुमार के पहल पर मामला को शांत कराया गया । दोनों अधिकारियों के द्वारा सभी दुकानदारों को आश्वस्त किया गया कि फिलहाल थोड़ा सा अभी कष्ट होगा , दस कदम पीछे दुकान बढ़ा लीजिए , तो कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि शहर की आबादी जिस तरह से बढ़ रही है और उस हिसाब से मुख्य नाला का होना बहुत जरूरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network