आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 नवम्बर 2022 : कोचस : कोचस (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के लहेरी पंचायत के डेबरीया गांव के वार्ड नंबर 13 और रेडिया पंचायत के वार्ड नंबर 1 में दुर्गा स्थान से होते हुए शिव मंदिर चौधरी के दरवाजा तक बने पेेवर ब्लॉक से बने रास्ता निर्माण के साथ ही टूटने लगी है। निर्माण कार्य के चार माह के अंदर ही इस रास्ते के क्षतिग्रस्त होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। इस रास्ते के निर्माण पर लगभग चार लाख रुपये खर्च की गई है। ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। 2022 के अप्रैल माह में इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। जिसे कुछ ही दिन में पूरा कर लिया गया। लेकिन, संवेदक ने इस निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती है जिसके कारण यह रास्ता बनने के साथ ही उखड़ने लगा है। इस रास्ते के मुख्य द्वार पर पेवर ब्लॉक की जगह जनरल ईट लगा दिया गया है जिसके वजह से यह रास्ता टूटने लगी है। विभाग की ओर से निर्माण कार्य दौरान कोई सख्ती नहीं बरती गई और ना ही इसकी जांच की गई। आलम यह है कि मुखिया विजय नारायण सिंह एवं अभिकर्ता कमलेश तिवारी के मिलीभगत से षष्टम वित्त आयोग से बनाए इस मार्ग का राशि भी निकाली गई। और यह रास्ता जगह-जगह टूटकर कर बिखर गई है और इसका कोई सुधि भी लेने वाला नहीं है। जिसके कारण गुणवत्ता की पोल खुल गई है। इस रास्ते के निर्माण के दौरान जिस हिसाब से मिट्टी और बालू डालना चाहिए वह नहीं डाला गया जिसके कारण इस मार्ग पर घास उग आए हैं। घटिया निर्माण होने से लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीण हरिवंश सिंह ने कहा कि पेवर ब्लॉक के जगह ईट लगा दिये जाने के कारण यह मार्ग टुट रहा है जो चिंता का विषय है। निर्माण कार्य के दौरान इंजीनियर कभी देखने नहीं आते थे। यही कारण है कि ठीकेदार मनमाने ढंग से कार्य कर चले गए। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी के विरुद्ध कठोर करवाई । अन्यथा विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

मुखिया विजय नारायण सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य टूटने की जानकारी मिला है अन्य जगह फेवर ब्लॉक का काम चल रहा है इसकी भी मेंटेनेंस करा दी जाएगी।

बीपीआरओ सुमित चौधरी का कहना है कि अगर पेवर ब्लॉक के जगह जनरल ईट लगा दी गई है तो इसकी जांच की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network