पुलिस प्रतिनिधि के बीच हुई सामूहिक बातचीत

डेढ महिना पहले पुलिस पब्लिक के बीच मारपीट का मामला

पुलिस पब्लिक मित्रता से ही होगी शांति – मंत्री

केस मे किसी की नही होगी गिरफ्तारी – इंस्पेक्टर

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 दिसम्बर 2022 : नौहट्टा । रोहतास नौहट्टा के सीमा पर स्थित शाहपुर गांव मे पुलिस की बर्बरता के खिलाफ ग्रामीणों ने पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम को घेरा। ग्रामीणों ने कहा कि नौहट्टा पुलिस निर्दोष लोगों को पुलिस पर हमला करने के आरोप मे फंसा दी है। जो व्यक्ति तेलंगाना उडीसा पंजाब मे रहता है उनका भी केस मे नाम डालकर प्रतिदिन गिरफ्तारी के घर कोड रही है। व्रजमोहन शर्मा ने कहा कि घटना के दिन पुलिस बारह बजे रात मे घर मे जबरन घुसकर बेटी के तिलक का एक लाख का सामान तोड फोड़ कर दी। वहीं नाबालिक लडका को पकड कर ले गयी। वहीं प्रतिमा देवी ने कहा कि रात मे पुलिस रात मे घर मे घुसकर घर का दरवाजा खिडक़ी तोड़ दी तथा दस हजार रूपया ले गयी। पप्पू महतो की मां ने मंत्री की गला पकडकर रोने लगी तथा कहा कि बेटा धान काट के आ रहा था पुलिस जबरदस्ती गाड़ी मे बैठाने लगी। तब उसने पोल पकड़ ली जिसपर पुलिस ने खुब पीटा। आज उसका ईलाज बनारस मे हो रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि नौहट्टा पुलिस की बर्बरता के कारण घर छोड़कर लोग फरार है। खेती गृहस्थी के समय मे काम काज प्रभावित हो रहा है। पुलिस प्रतिदिन गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। राजद के जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने पुलिस के सामूहिक स्थानांतरण की मांग की। मंत्री ने पुलिस इंस्पेक्टर व प्रतिनिधियों के साथ सामूहिक वार्ता की तथा इंस्पेक्टर को गिरफ्तारी नही होने की घोषणा करने का निर्देश दिया। इंस्पेक्टर उदय बहादुर ने मंच से कहा कि केस की पुरी छानबीन करनेे तक किसी की गिरफ्तारी नही होगी। सभी लोग अमन चैन से रहे। कोई भी निर्दोष को नही फंसाया जाएगा। जो पुलिस कर्मी दोषी है उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network