आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 नवम्बर 2022 : डेहरी ऑन सोन । दरिहट थानान्तर्गत पीड़ित राजेश कुमार शर्मा, ग्राम धरहरा, थाना दरिहट, जिला-रोहतास को अज्ञात साईबर अपराधकर्मी के द्वारा दिनांक – 27.10.2022 को तथाकथित क्रेडिट कार्ड के संबंध में इन्हें फोन कर झांसा में लिया गया तथा इनके क्रेडिट कार्ड के खाते से कुल 1,41,708 /- रू0 का ऑन लाईन साईबर ठगी कर लिया गया। इस संबंध में उक्त पीड़ित व्यक्ति के द्वारा दिनांक – 28.10.2022 को साईबर सेल, पुलिस कार्यालय, डिहरी में आकर इसकी लिखित सूचना दी गई। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि साईबर अपराध / साईबर ठगी संबंधी मामले में पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने हेतु साईबर सेल के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में पीड़ित व्यक्ति राजेश कुमार शर्मा के क्रेडिट कार्ड के खाते से ठगी किया गया राशि के संबंध में तकनीकी रूप से जॉच किया गया, जिसमें यह पाया गया कि अज्ञात साईबर अपराधकर्मी के द्वारा वादी को झांसा में लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया तथा क्रेडिट कार्ड से राशि की ठगी की गई है। तदनुसार धन वापसी हेतु साईबर सेफ / साईबर पुलिस पोर्टल पर डालते हुए संबंधित नोडल / एजेंसी से संपर्क किया गया, जिसके फलस्वरूप वादी के जिस क्रेडिट कार्ड से राशि की ठगी की गई थी, पुनः उसी क्रेडिट कार्ड में दिनांक 28.10.2022 को सम्पूर्ण धन राशि में से कुल 1,21,957 /- रू० वापस कराया गया, शेष धन राशि के वापसी के संबंध में भी अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network