आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 अप्रैल 2023 : दावथ : थाना क्षेत्र के बभनौल अड्डा एनएच 120 पर बुधवार को दोपहर पुलिस की गश्ती वाहन तेज गति से एक साइकिल की पंचर बनाने वाली दुकान में घुस गई। जिससे दुकानदार बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं उसकी पंचर बनाने वाली दुकान जमीदोज हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को सीएचसी में इलाज हेतु भेजा गया। मौके पर उपस्थित मनोज कुमार, मंटू कुमार, संतोष ठाकुर, सरोज कुमार, चंदन कुमार, हरेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि बभनौल अड्डा पर दोपहर करीब दो बजे पुलिस गश्ती वाहन रूकी। उसके बाद चालक उतर कर पास के दुकान में चाय नाश्ता करने चला गया। थोड़ी देर बाद एएसआई सुनील कुमार सिंह चालक सीट पर बैठ गए और पुलिस वाहन को चालू कर दिया। जिसके बाद वाहन उछलते हुए तेज गति से एनएच 120 के किनारे बभनौल निवासी साबिर अंसारी उम्र 50 वर्ष के साईकिल पंचर दुकान में तोड़ते हुए घुस गई। जिससे इंट बांस से जोड़ा गया दुकान जमीदोज हो गया। वहीं वाहन के ठोकर व दुकान गिरने से दुकानदार में दोपहर का खाना खा रहे दुकानदार साबिर अंसारी जख्मी हो गया। जिसे मौके पर उपस्थित दुकानदारों ने निकाला। वहीं पुलिस गाड़ी के चालक द्वारा फौरन आ कर वाहन को निकाल कर भागने की कोशिश किया गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने जबरन रोक दिया व उसी वाहन पर जख्मी साबिर अंसारी को जबरन बैठा कर सीएचसी भेजा। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया।

उपस्थित लोगों की मानें तो घटना के समय गाड़ी चलाने वाले एएसआई सुनील कुमार इतनी तेजी से गाड़ी को भगाया की अगर सड़क पर कोई दूसरा वाहन से टकराता तो बड़ी हादसा हो जाती। टक्कर इतना जोरदार था कि पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मौके पर क्षतिग्रस्त वाहन के सीसा, वाहन का अगला बोनट, पुलिस की टोपी व काला गमछा वहीं पर पड़ा है। इस संबंध में सीएचसी में मौजूद दंत चिकित्सक गोपेश कुमार ने बताया कि पुलिस गाड़ी में बभनौल निवासी साबिर को लाया गया था। जिसके चेहरे सहित अन्य जगहों पर कटने छिलने के गहरे जख्म थे। इलाज किया गया है। वहीं मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार व डीएसपी शशिभूषण सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जबकि घटना के एक घंटे बाद ही पुलिस वाहन को मलियाबाग के एक गैरेज में ठीक करने के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network