आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास) : बिक्रमगंज स्थित चकबंदी कार्यालय में निगरानी की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर रिश्वत लेने के आरोप में चकबंदी पदाधिकारी को गिरफ्तार किया । अधिकारी के साथ टीम ने एक दलाल को भी पकड़ा । सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि एक स्थानीय कंप्लेनर के कंप्लेन पर निगरानी डीएसपी देव लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने चकबंदी कार्यालय पर छापा मारा । इस कार्रवाई में चकबंदी पदाधिकारी सुशील कुमार और दावथ के दलाल को गिरफ्तारी किया गया । इसका तार दावथ प्रखंड से जुड़ा बताया जा रहा है ।

सुशील कुमार दावथ के चकबंदी पदाधिकारी हैं जो पिछले वर्ष अप्रैल में बिक्रमगंज का प्रभार लिया था । दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति जिसके दावथ स्थित मकान में चकबंदी कार्यालय चलता है, उसे गिरफ्तार किया गया । जिसका नाम अजीत कुमार बताया जाता है । सादे लिबास में पहुंची निगरानी टीम एवं अधिकारी के बीच नोकझोंक होने की बात भी बताई जा रही है । इसके बाद टीम की सख्ती के कारण दोनों को गाड़ी में बैठना पड़ा । दोनों को शहर के धनगाई स्थित सिंचाई विभाग के आईबी में ले जाकर पूछताछ करने के बाद पटना लेकर चले गए । 10 हजार रुपए रिश्वत लेने की बात बताई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network