लूटा गया कुल 30,67,500 रूपए बरामद, 40 लाख रुपए की हुई थी लूट

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 दिसम्बर 2022 : अररिया : बीते 15 दिसंबर नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 स्थित गेरूधार पूल के समीप अज्ञात करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा हथियार के बल चलती चार चक्का वाहन से हुई लूटकांड फरार दो अभियुक्तों 6 लाख 75 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है।जिसको लेकर अररिया पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर ये जानकरी दिया.मामले कि जनकारी देते एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 स्थित गेरूधार पूल के समीप 15 दिसंबर को अज्ञात करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा हथियार के बल एक चार चक्का वाहन को रोका.वाहन को रोककर उसके अंदर प्रवेश किया.वाहन में मौजूद फारबिसगंज स्थित हरिओम ट्रेडर्स के मैनेजर प्रशांत चक्रवर्ती को हथियार व चाकू का भय दिखाकर 40 लाख रुपया लूट लिया था.जिसका उद्धेदन को लेकर एसपी के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्रा के नेतृत्व एसआईटी टीम गठित किया गया।

एसआईटी टीम द्वारा पहले जिस वाहन पर लूट हुई उसकी तलाशी ली गयी.जिससे 7.50 लाख रुपया बराममद किया गया.अनुसंधान के क्रम में वाहन के चालक फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड संख्या 11 निवासी संजय कुमार चौहान पिता स्व.सभापती चौहान जे संदिग्ध गतिविधि से उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.जिसके स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही पर उनके ससुराल पुर्णिया जिला के मरंगा से लूट के चार लाख 77 हजार रुपया बरामद किया.साथ ही कांड में संलिप्त अभियुक्त फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड संख्या 11 निवासी गणेश राम पिता फूलचंद राम को घर से गिरफ्तार करते लूट के 05 लाख 48 हजार रुपया बराममद किया.तीसरा अभियुक्त फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ निवासी राज सिंह राजपूत उर्फ राजा पिता धर्मनाथ सिंह को घर से गिरफ्तार करते लूट के चार लाख 60 हजार रुपया बराममद किया, वही चौथा अभियुक्त फारबिसगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर मझुआ निवासी ललन रजक पिता विनोद रजक है.जिसके पास से 17500 रुपया भी बरामद किया है.वहीं पांचवा अभियुक्त फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भाग को हलिया निवासी विक्की कुमार पिता रंजीत भगत को गिरफ्तार करते एक लाख रुपया बरामद किया है.

वही फरार चल रहे दो अभियुक्त फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी साजन सिंह पिता गणेश चौहान के घर से 40 हजार रुपया व लूटकांड में प्रयोग बाइक संख्या बीआर 38 ऐऐ 4215 बरामद किया.जो उसी समय से फरार चल रहा था व सातवां अभियुक्त फारबिसगंज थाना क्ष्रेत्र के गोढियारी चौक वार्ड संख्या 18 निवासी रॉकी कुमार साह पिता सुमन साह को दो लाख 75 हजार रुपया व लूट के एक मोबाइल भी घर मे रखा बक्सा से बरामद किया.जबकि पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त विक्की कुमार से पूछताछ के दौरान उसके निशानदेही पर घर के पीछे रखे बालू के नीचे रखा चार लाख रुपया बरामद किया.इन दोनों को गठित टीम द्वारा शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.इस तरह लूट के 30 लाख 67 हजार 500 रुपया बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने लूट कांड के उद्धेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network