आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 फरवरी 2023 : बरबीघा । शनिवार की शाम नगर परिषद कार्यालय से समाचार संकलन कर लौटते समय पूर्व से घात लगाए कुछ दबंगों द्वारा पत्रकार निशिकांत गिरी को मार पीट कर अपहरण कर लिया गया । दिन दहाड़े नगर परिषद कार्यालय, प्रखंड,अंचल कार्यालय जैसे व्यस्ततम मार्ग पर पत्रकार के साथ घटी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।पूरे पत्रकारों की टीम के साथ पूरा जिला प्रशासन सक्रिय हो गया.पत्रकारों की टीम के द्वारा आला अधिकारियों को खबर करते ही क्षेत्र की सभी सीमा सील कर दी गई .बढ़ी पुलिसिया दबिश और सक्रियता के फलस्वरूप घटना स्थल से 6 की मी डुमरी गांव के एक चिमनी के निकट से बेहद जख्मी अवस्था में अपहृत पत्रकार निशिकांत गिरी को बरामद कर लिया गया . घायल अवस्था में थाना लाए जाने के बाद पत्रकार ने किसी तरह से लड़खड़ाते जुबान से पत्रकार निशिकांत गिरी ने प्रशासन और साथी पत्रकारों को बताया की की परिषद के नव निर्वाचित उपसभापति के पति कुणाल कुमार, एवम उसके साथी रोहित, सोनू एवम अन्य लोगों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया . पीड़ित पत्रकार गिरी को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया .जहां मौजूद चिकित्सकों की टीम ने गंभीर रूप से कंधे, सिर, मुंह, पेट एवम कमर से नीचे चोट होने की बात बताई. एक्स रे एवम सिटी स्कैन की जांच रिपोर्ट के आधार पर रेफर करने की स्थिति बताई गई.

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना गेट पर पत्रकारों का धरना

बरबीघा।निशिकांत गिरी के बरामदगी एवम इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा की मांग को लेकर दर्जनों पत्रकार थाना गेट पे धरना पे बैठ गए. मौके पे अरुण कुमार, रितेश सेठ, धर्मवीर कुमार, सोनू मिश्रा, राकेश कुमार, रंजय कुमार, सुबीद पांडे, अजीत कुमार, नवीन कुमार ,सतीश कुमार, दीपक कुमार ,आदि पत्रकार शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network