आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 31 मई 2022 : पोठिया(किशनगंज) । जिले में दुर्घटना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रत्येक दिन सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही है। हर दिन मौत होता है परंतु इसके प्रति न तो प्रशासन और न ही आम नागरिक सजग हैं।पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई। पहली घटना छत्तरगाच्छ कोलथा रोड़ के समीप हुई। वहीं दूसरी घटना मर्यादा नूरी ईदगाह के पास की है। जानकारी के अनुसार किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क के कोलथा पुल के समीप ठाकुरगंज की ओर से आ रही बाइक को किशनगंज की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक नें ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालक और बाइक पर सवार 3 वर्षीय एक बच्ची और महिला ट्रक के चपेट में आ गया। मौके पर ही 3 वर्षीय बच्ची माहेनूर की दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक चालक मो असीम आलम (24)और महिला रहमतुन खातून(21) को स्थानीय लोगो की मदद से रेफरल अस्पताल छत्तरगाच्छ लें जाया गया जहा चिकित्सक नें बाइक चालक को मृत घोसित कर दिया। बाइक सवार महिला के दाहिने हाथ में गहरी चोट लगी हैं। इधर मृतक के ससुराल वालो को सूचना मिलते ही अस्पताल आ पहुचे जहा मृतक की सास ससुर साली व परिजन चितकार कर रोने बिलखने लगे।मृतक के ससुर कासीम अली साकिन पटेसरी काज़ी बस्ती नया टोला ठाकुरगंज नें बताया कि उनके दामाद बेटी और नातिन इनके यहाँ से मेहमानदारी कर अपने घर माचमारा खगड़ा किशनगंज जा रहे थे कि अचानक इनकी दुर्घटना की सूचना मिली। मृतक मो असीम आलम अपने पीछे पत्नि और एक बेटा को छोड़ गया।


दुर्घटना के संबंध में स्थानीय लोगो नें बताया कि किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर ग्रामीणों द्वारा मकई सुखनें के लिए दिया गया था जिस कारण यह घटना घटित हुई हैं। ग्रामीणों नें पुलिस प्रशासन के विरुद्ध काफी रोष जताते हुए आरोप लगाया कि आज इस घटना का दोषी पुलिस प्रशासन भी हैं। प्रशासन के लापरवाही के वजह से लोगो नें रोड को खलिहान बना दिया हैं। लोग अपने खेती के सारे काम रोड पर ही करते हैं। हर साल रोड पर मकई सुखाने के कारण दर्जनों बेकसूर जाने चली जाती हैं। परिजनों व ग्रामीणों नें रोड पर मकई सुखाने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं। इधर सूचना मिलते ही छत्तरगाच्छ व अर्राबाड़ी ओपी पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु किशनगंज सदर अस्पताल भेजा दिया हैं।इधर घटना स्थल पर सर्किल इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील पासवान, पोठिया अंचल अधिकारी निश्चल प्रेम,पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह पहुंचकर रोड पर मकई सुखाने वालो सख्त हिदायत दी। सीआई सुनील पासवान नें घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि रोड पर मकई सुखाने वाले चार लोगो को चिन्हित किया गया हैं जिन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network