आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 नवम्बर 2022 : बिक्रमगंज । शहर का जाम लोगों के लिए नासूर बन गया है । घर से निकलने के बाद आम आदमी से लेकर हर कोई जाम के झाम से परेशान है । शहर में जाम की समस्या आम बात हो गई है । सभी मार्ग, सभी तिराहे, चौराहे पर प्राय: जाम लगता है । चार पहिया, दो पहिया वाहन जाम में रेंगते रहते हैं, जिससे लोग अब शहर के भीतर आने से कतराते हैं । यहां तक कि एंबुलेंस भी अक्सर जाम में फंसी रहती है । इसमें तेंदुनी चौक , आरा रोड बस स्टैंड, सासाराम रोड बस स्टैंड , डुमरांव रोड बस स्टैंड , डिहरी रोड बस स्टैंड , सब्जी मंडी , कचहरी ऑफिस, अंजबित सिंह महाविद्यालय प्रमुख मार्ग है, जहां दो पहिया , चार पहिया वाहन के आमने-सामने होते राहगीर सहित बाइक सवारों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है । दरअसल, शहर में पटरी दुकानदार, ठेले और पार्किग की व्यवस्था नहीं होने से जाम लगता है । दुकानों के सामने स्थान नहीं होने से दो पहिया और चार पहिया वाहन सड़क पर ही खड़े होते हैं, जिसके कारण समस्या और बढ़ जाती है । शहर में दुकान और सड़क के बीच महज चंद कदम दूरी होने के कारण अतिक्रमण का बोलबाला सभी सड़क पर कायम है, जिसके कारण लगातार जाम लगता रहता है । शहर में पार्किंग नहीं होने से शहर के सभी मुख्य मार्गो समेत सहायक मार्गो पर अपने चार पहिया वाहन को खड़ा कर देते है, जिससे राहगीर सहित अन्य को जाम से जूझना पड़ता है । सड़कों पर वाहन खड़ा होने से कभी कभार वाहन स्वामी और राहगीरों बीच टकराव भी होता है । शहर के सभी मुख्य मार्गो समेत सहायक मार्गो के बीच आए दिन जाम लगता है । शहर के तेंदुनी चौक पर कभी कभार इका-दुक्का ट्रैफिक पुलिस तैनात रहते है । कभी कभार यातायात का जाम लगने वाले स्थानों पर तैनात गार्ड यातायात व्यवस्था को संभालने में अक्षम साबित होते है । इस मामले में स्थानीय पुलिस-प्रशासन बिल्कुल ही कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है । जिस कारण आये दिन सदैव आम लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे है । शहर के सभी मुख्य मार्गो पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन तेज रफ्तार से सरपट दौड़ते हुए नजर आते है । आपको बताते चले कि दो पहिया वाहन हो या फिर चार पहिया वाहन को नवसिख लड़के सड़कों पर सरपट वाहनों को दौड़ाते हुए नजर आते रहते है । लेकिन उन सभी वाहन चालकों के सामने स्थानीय पुलिस-प्रशासन अपना घुटना टेक दिया है । जिस कारण आम जनमानस छोटी -बड़ी वाहनों के बली की भेंट चढ़ जा रहे है । यहां तक कि अनुमंडल स्तर के वरीय अधिकारियों में एसडीएम , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , पुलिस निरीक्षक , नगर परिषद के सभापति , ईओ व थानाध्यक्ष समेत अन्य वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में भी कोई भी असर दिखते हुए नजर नही आता है । अनुमंडल के सभी वरीय अधिकारी वैसे चालकों के सामने बिल्कुल ही अपना घुटना टेक दिया है । जिस कारण सड़क के सभी मुख्य मार्गो पर नवसिख चालकों की इस वक्त तूती बोल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network