घटना में मृतका का बेटा भी बुरी तरह जख्मी

आक्रोशित ग्रामीणों ने डेहरी- बिक्रमगंज मुख्य मार्ग को किया जाम

स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 दिसम्बर 2022 : बिक्रमगंज । काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी । मारपीट की घटना में मृतका का पुत्र भी बुरी तरह से जख्मी हो गया , जख्मी पुत्र मुन्ना तिवारी बताया जाता है । मृतका 60 वर्षीय सुनरबासो देवी बतायी जाती है । घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग को गोड़ारी में जाम कर दिया । मुख्य मार्ग पर तीन घंटा जाम रहा , जाम से वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा । आक्रोशित जामकर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की कार्यशैली के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया । जमीनी विवाद पूर्व से मुन्ना तिवारी एवं राम सिगासन तिवारी के बीच चला आ रहा था ।

थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने जामकर्ताओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया , लेकिन जामकर्ता उनकी बात को अनसुना कर दिये । इसके बाद अंचल पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार जाम स्थल पर पहुंचे वे भी काफी समझाये बुझाये लेकिन ग्रामीण व परिजन एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुये थे । घटना स्थल के पास लगे सड़क जाम के पास बिक्रमगंज डीएसपी शशिभूषण सिंह तथा काराकाट बीडीओ सिद्धार्थ कुमार पहुंचे तो परिजनों व ग्रामीणों के समझ बुझा कर जाम हटवाया । परिजनों को हत्या के मामले में सम्मिलित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा । मुन्ना तिवारी के बयान पर राम सिगासन तिवारी सहित पन्द्रह लोगों को हत्या का आरोपी बनाया गया है , प्राथमिकी दर्ज के बाद जाम हटा । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि नामजद दो अभियुक्त राम सिगासन तिवारी व पिंटू तिवारी को गिरफ्तार कर थाना के हिरासत में रखा गया है । बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि परिजन को पारिवारिक लाभ हेतु बीस हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network