आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 अगस्त 2022 : बिक्रमगंज/रोहतास । मंगलवार को काराकाट पंचायत सरकार भवन पर मुखिया पर हो रहे जानलेवा हमले को लेकर रोहतास जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों के मुखिया संघ अध्यक्ष की बैठक काराकाट मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई । बैठक के दौरान मौके पर उपस्थित सभापति एवं एमएलसी के समक्ष मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने लगातार मुखिया पर हो रहे जानलेवा हमले को लेकर दोनों अतिथियों के समक्ष अपनी बातें रखी । उक्त दौरान श्री सिंह ने दोनों अतिथियों से आग्रह करते हुए कहा कि 26 जुलाई 2022 को नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र के पवनी पंचायत के मुखिया विजय भगवान तिवारी उर्फ बादशाह तिवारी पर अपराधियों के द्वारा 8: 45 बजे पूर्वाह्न में गोली मार दी जाती है । इन विंदुओं के मद्देनजर मुखिया पर हो रहे जानलेवा हमले को लेकर विशेष बैठक आहूत की गई । उन्होंने मांग करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा संबोधन के दौरान कहा गया था कि बिहार सरकार सभी मुखियागण को जरूरत पड़ने पर मांग के अनुरूप अंगरक्षक उपलब्ध कराने एवं लाइसेंसी शस्त्र उपलब्ध कराया जाएगा । लेकिन अभी तक सरकार की ओर से मुखिया लोगों को कोई भी सुविधा उपलब्ध नही कराया गया । श्री सिंह ने बैठक के दौरान दोनों अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि अगर सरकार 6 महीनों के अंदर अगर किसी भी प्रकार की सुविधा मुखिया लोगों को सरकार द्वारा नही दी गई तो जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों के मुखिया जिला या प्रखंड स्तरीय किसी भी बैठक में शामिल नही होंगें । उसके उपरांत मुखिया संघ की बैठक के दौरान बिहार विधान परिषद के सभापति डॉ अवधेश नारायण सिंह ने जिले के मुखियागणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है । जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए अनेक तरह के कदम उठाए गए हैं तथा आने वाले दिनों में सरकार की तरफ से अन्य कदम उठाने के प्रस्ताव भी लंबित है । जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा इतनी मजबूत की जाएगी कि वह निडर होकर सरकार की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करेंगे तथा समाज के निचले तबके को योजनाओं का लाभ दिला पाएंगे । उक्त बातें बिहार विधान परिषद के सभापति डॉक्टर अवधेश नारायण सिंह ने काराकाट पंचायत सरकार भवन पर मंगलवार को मुखिया संघ के द्वारा आयोजित मुखिया संघ की बैठक में उपस्थित जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों से आये हुए प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा । आगे उन्होंने कहा कि सरकार मुखिया गण को लाइसेंसी शस्त्र तथा जरूरत होने पर मांग के अनुरूप अंगरक्षक उपलब्ध कराने पर भी विचार कर रही है । मुखिया संघ की बैठक को संबोधित करते हुए विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के उपरांत प्रतिनिधियों पर हमला तेज हो गया है । पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा मुहैया कराना सख्त जरूरी है । उन्होंने प्रदेश के विभिन्न भागों में जनप्रतिनिधियों पर हुए जानलेवा हमला की चर्चा करते हुए बताया कि मुखियागण की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा । कार्यक्रम से पूर्व मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने दोनों अतिथियों को फूलमाला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । अन्य मुखिया द्वारा भी दोनों अतिथियों का सम्मान फूल मालाओं से किया गया । समारोह की अध्यक्षता सुखराम पासवान तथा संचालन योगेंद्र सिंह ने किया । समारोह में विभिन्न प्रखंडों से आये हुए मुखियागण में विनय चौधरी, भोला सिंह , राधा मोहन सिंह , पिंकू सिंह , अजय सिंह , रितेश सिंह , राजीव रंजन सिंह , कामेश्वर सिंह , अनिल सिंह सहित लगभग सैकड़ों मुखियालोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network