आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 जुलाई 2022 : सासाराम : रोहतास पुलिस पूर्ण श्री आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में पूर्ण शराबबंदी को सख़्ती से लागू कराने हेतु जिले में अवैध शराब के सेवन/निर्माण/बिक्री/भंडारण/परिवहन/शराब तस्करों/शराब व्यवसायियों/ शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-

  1. आज दिनांक- 30.07.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सासाराम मु0 थाना अंतर्गत कंचनपुर के एक बगीचा में अवैध रूप से शराब का बिक्री/सेवन किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कारवाई हेतु पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, सासाराम मु0 थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापामारी के दौरान उक्त स्थान से कुल-9.375 ली0 विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
    (विदेशी शराब बरामद-9.375 ली0)
  2. आज दिनांक- 30.07.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डिहरी मु0 थाना अंतर्गत तेनुआ बाल पर अवैध रूप से शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कारवाई हेतु थानाध्यक्ष, डिहरी मु0 थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापामारी के दौरान कुल-1500 ली0 देशी महुआ पास बरामद कर विनष्ट किया गया है। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (महुआ पास विनष्ट- 1500 ली0)

रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने हेतु लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network