पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को लाया बारसोई थाना, सहारनपुर से जुड़ा था तार

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 जून 2022 : बारसोई / कटिहार : बुधवार की सुबह प्रखंड के चांदपारा पंचायत के धचना गांव में एनआईए के टीम दल बल लेकर पहुंचे। जिसमें अंचल पदाधिकारी कदवा रवि शंकर सिंह ,राजस्व पदाधिकारी रानू कुमार, बारसोई थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार एनआईटी के टीम के साथ थे। लगभग 6 बजे सुबह धचना गांव पहुंचा तथा दर्जनों पुलिसकर्मी मोहम्मद रिजवान के घरों को चारों तरफ से घेर लिया। गांव वाले को यह माजरा समझ नहीं आ रहा था। आखिरकार क्या मामला है। एनआईए के टीम एकाएक घर के अंदर प्रवेश किया तथा घर के सामानों को खंगालने लगा। गांव पुलिस की छावनी तब्दील हो गई। लोग आधा किलोमीटर दूर से माजरा देख रहे थे। किसी को समझ में नहीं आ रहा था आखिरकार क्या हुआ । मोहम्मद रिजवान से एनआईए की टीम पूछताछ करने लगी। फिर अपने साथ पूछताछ करने के लिए मोहम्मद रिजवान (40) पिता अनवारुल को बारसोई थाना लाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेलवाडांगी का रहने वाला अकील का सहारनपुर में गिरफ्तारी हुई है। जिसका तार चांदपारा से जुड़ा हुआ था। जिसकी जांच के लिए एनआईए की टीम बारसोई पहुंची थी। एनआईए के टीम मोहम्मद रिजवान को पूछताछ के लिए बारसोई थाना तो लाई थी। लेकिन पूछताछ के उपरांत उसे छोड़ दिया। तत्पश्चात एनआईटी की टीम अपने दलबल के साथ वापस हो गया । एनआईए के टीम से जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछा गया तो उन्होंने बताने से इनकार कर दिया तथा कहा कि अनुसंधान जारी है। कुछ भी बताने से असमर्थ जाहिर किया। इधर गांव में एनआईटी के टीम पहुंचने से हडकंप मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network