आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 अप्रैल 2022 : वारिसलीगंज : शहर के बाइपास रोड स्थित एक आलीशान तीन मंजिलें मकान में रविवार की दोपहर अचानक हुई भीषण आगजनी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. लाख प्रयास के बावजूद भी समाचार प्रेषण तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.वहीं अग्नि शामक दस्ते व वारिसलीगंज पुलिसकर्मी के साथ दर्जनों मुहल्ले वासियों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे थे.बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र के सिमरीडीह गांव के बद्रीनारायण सिंह के निर्मित तीन मंजिले मकान के नीचले हिस्से में वारिसलीगंज शहर के मशहूर व्यवसायी पवन बंका ने गोदाम ले रखा था.जिसमें रोजमर्रा की वस्तुएं के अलावा देवदार,रिफाइन,डालडा,प्लास्टिक ग्लास,थाली,प्लेट,कटोरी आदि वृहत तौर पर रखी हुई थी.आगजनी की घटना का पता नहीं चल सका है.इसे संयोग ही कहा जाय कि व्यापारी श्री बंका ने आगजनी से महज एक घंटे पहले ट्रक से थोक मात्रा में कई प्रकार का सामान गोदाम में रखा गया था.घंटों मशक्कत बाद भी आग पर पूर्णतः कब्जीत नहीं होने से बाइपास मोहल्ले में दहशत का माहौल देखा गया.जबकि घटनास्थल पर चार दमकल कार्यरत दिखे.फिर भी मकान के फटने कर्कश आवाजें सुनाई दे रही थी.आमलोग में यह चर्च बनी हुई थी कि इसे ईश्वर कृपा ही कहा जाय कि इस भीषण आगजनी में जान-माल की नुकसान नहीं हुई.क्योंकि कोई भी किराए दार घटना के वक्त मकान में मौजूद नहीं थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network