ऑपरेशन के लिए उठाएंगे लाखों रुपए का खर्चा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 फरवरी 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकसील के निज ग्राम हरिहरपुर निवासी मुकेश कुमार सिंह की 3 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी की हालत काफी गंभीर है । जिसको लेकर काराकाट नगर पंचायत के उपविजेता रहे मुख्य पार्षद निक्की देवी के अभिभावक , सामाजिक कार्यकर्ता सह के.एस.एस. ग्रुप के निदेशक चिल्हा निवासी पिंटू सिंह उर्फ बी. के. सिंह का एक बार फिर से दरियादिली कार्य देखने को मिली है । दरअसल चिकसिल पंचायत अंतर्गत हरिहरपुर गांव के एक गरीब परिवार की बेटी के इलाज के लिए श्री सिंह आगे आए । उन्होंने 3 वर्ष की बेटी के इलाज की संपूर्ण जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली और उसके माता-पिता से कहा कि अब आपको इस बच्ची की चिंता करने की जरूरत नहीं है । बतादें कि 3 साल की बच्ची सोनी कुमारी की आंखों के ऊपर एक बड़ा ट्यूमर बना हुआ है । जिसका इलाज कराने के लिए लाखों रुपए की जरूरत है, लेकिन इस मासूम बच्ची की मां-बाप मजदूरी करते हैं । उनके पास बेटी का इलाज कराने के लिए पैसा नहीं है । उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से जैसे ही सूचना मिली । उसी वक्त जानकारी प्राप्त कर उक्त गांव पहुंच पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिल विस्तृत जानकारी ली । जिसको लेकर बच्ची के परिजनों ने जनकल्याण एवं दानवीर पिंटू सिंह उर्फ बी.के. सिंह और स्थानीय मीडिया बंधु को दिल से धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया । जबकि इस संदर्भ में जब जानकारी केएसएस ग्रुप के निदेशक पिंटू सिंह से ली गई तो उन्होंने बताया कि गरीब व असहाय लोगो की सेवा करना मेरा परम धर्म है । जबतक मेरे शरीर में सांस रहेगा तबतक हम अपने क्षेत्रों की गरीब व असहाय लोगों की सेवा करता रहूंगा । क्योंकि इन्ही लोगों के दुआ व आशिर्वाद से मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं । उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्ची मुकेश कुमार सिंह की पुत्री तो है ही , लेकिन ये बच्ची मेरी बेटी से भी बढ़कर है । इस बच्ची के बेहतर इलाज में जितना भी खर्च आएगा मैं कतई पीछे नही हटूंगा । इस बच्ची की इलाज के लिए अंतिम सांस तक लडूंगा । उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्ची का बेहतर इलाज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में कराया जाएगा । जिसको लेकर पीड़ित बच्ची के परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए है ।

https://youtu.be/7yLyjMKApzY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network