आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 नवम्बर 2022 : डेहरी ऑन सोन । पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के मंडल कार्मिक अधिकारी (आईसी)राजीव रंजन के नेतृत्व में मंडल के कार्मिक विभाग ने डेहरीऑन सोन, सासाराम, गया, भभुआ, डीडीयू सहित मंडल भर में कार्यरत तकरीबन चौदह हजार चार सौ उन्चास रेलकर्मीयों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है।इसी क्रम में मंडल के सहायक कार्मिक अधिकारी मनोज पासवान ने डेहरीऑन स्टेशन स्थित विभिन्न कार्यालयों व रेल आवासों का औचक निरीक्षण कर रेल महकमे में हडकंप मचा दी।

सहायक कार्मिक अधिकारी ने स्टेशन मास्टर, बुकिंग, सीआईटी, आरपीएफ, टीआरडी,पीवे,आरपीएफ बैरक सहित कई कार्यालयों मे रेल कर्मचारीयों की मूलभूत बुनियादी सुविधाएं एव उनके समस्याओ का निवारण हेतू सुपरवाइजर और कल्याण निरीक्षक स्तर पर किए जा रहे कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण किया।वहीं रेल कॉलोनीयों की जर्जर स्थिति तथा टूटे-फूटे नाले का भी अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक मुना रजक, ईसीआरकेयू उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम, ईसीआरकेयू सचिव एस पी सिंह, कल्याण निरीक्षक रंजन कुमार सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर नरेंद्र प्रतापसिंह, सीटीएनसी राजेश कुमार,सीआईटी कामेश्वर प्रसाद सहित कई वरिष्ठ रेलकर्मी व यूनियन के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network