आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 जनवरी 2023 : डेहरी ऑन सोन । ऑनलाइन धोखाधड़ी कर बैंक से पीड़ित के खाते से ₹ 1,00,400 निकासी कर लिए गए थे। इसमें साइबर पुलिस द्वारा ₹ 70,136 वापस कराए गए। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि डेहरी नगर थानान्तर्गत पीड़ित ओमप्रकाश कुमार, वर्तमान पता – कमरनगंज, थाना – डेहरी नगर, जिला-रोहतास (स्थायी पता – चितावनपुर, जिला- सारण, छपरा) को अज्ञात साईबर अपराधकर्मी के द्वारा दिनांक – 25.12.2022 को फोन कर झांसा में लिया गया तथा इनके मोबाईल में एनीडेस्क एप डाउनलोड कारा कर खाते से कुल – 1,00,400 /- रू० का ऑन लाईन साईबर ठगी कर लिया गया।

इस संबंध में उक्त पीड़ित व्यक्ति के द्वारा दिनांक 25.12.2022 को साईबर सेल, पुलिस कार्यालय, डेहरी में आकर इसकी लिखित सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में साईबर अपराध / साईबर ठगी संबंधी मामले में पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने हेतु साईबर सेल के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में पीड़ित व्यक्ति ओमप्रकाश कुमार के खाते से ठगी किया गया राशि के संबंध में तकनीकी रूप से जाँच किया गया, जिसमें यह पाया गया कि अज्ञात साईबर अपराधकर्मी के द्वारा वादी को झांसा में लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया तथा खाते से राशि की ठगी की गई है तद्नुसार धन वापसी हेतु साईबर सेल द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए संबंधित नोडल / एजेंसी से संपर्क किया गया, जिसके फलस्वरूप वादी के जिस खाते से राशि की ठगी की गई थी, पुनः उसी खाते में सम्पूर्ण धन राशि में से कुल 70,136 /- रू० वापस कराया गया, शेष धन राशि के वापसी के संबंध में भी अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं। धन वापसी पर पीड़ित व्यक्ति द्वारा रोहतास पुलिस का प्रशंसा एवं आभार प्रकट किया गया।

https://youtu.be/7yLyjMKApzY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network