एक बाइक पर हैमलेट व मुह में मास्क लगाए अपराधी पीछे से अचानक आ धमका,पैर में गोली मारकर बैग झपटकर फरार हो गया।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 अगस्त 2022 : सारण : अमनौर (सारण) एस एच 73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच ख़ोरी पाकर खर्ग भारत पेट्रौल पम्प के दो सौ गज के दूरी पर  सुन सान जगह के पास अपराधियो ने गोली मारकर एक सीएसपी कर्मी से लाखों रुपया लूटकर हुआ फरार।घटना मंगलवार की सँध्या की है।घटना के बाद आस पास के दर्जनों ग्रामीण दौरे आनन फानन में घायल कर्मी को उठाकर समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया,जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर छपरा रेफर कर दिया।घायल कर्मी पिपराही गांव के देवनारायण राय के पुत्र दीपक कुमार राय बताया जाता है। दीपक ढोरलाही कैथल  के डॉ अखिलेश सिंह के एसबीआई के सीएसपी में कर्मी के रूप में कार्यरत है।

पीड़ित एसबीआई मुख्य शाखा से रुपया लेकर अपने शाखा लौट रहा था

दो सीएसपी कर्मी स्टेट बैंक अमनौर से तीन बजे के करीब पैसा लेकर एक बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे,दोनों कर्मी पैसा अपने अपने पास रखें थे,दीपक पैसा बैग में रख बैग आगे कर बाइक चला रहे थे,इनके मित्र पीछे बैठे हुए थे।अपराधी बैंक से ही पीछे था,लेकिन इन लोगो को पता नही चल पाया।पेट्रोल पम्प के आगे सुन सन जगह के पास अचानक एक बाइक पर सवार दो अपराधी अचानक बाइक का ओभर टेक कर आगे आ धमके,बाइक पर पैर से मार गिरा दिया,एक अपराधी बाइक से उतर बैग छिनने लगा,नही देने पर गोली मार कर बैग झपट लिया,पैसा सहित बैग लेकर अपराधी सोनहो की तरफ फरार हो गए,इनके जाते ही कर्मी हो हल्ला किया, इनके शोर को सुन आस पास के सैकड़ो लोग एकत्र हो गए तबतक अपराधी फरार हो चले थे।घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दल बल के साथ पहुँच,घटना का संज्ञान लिया तथा अपराधियो के शिनाख्त करने में जुट गए।नजदीक के पेट्रोल पम्प के पास पहुँच उसके सीसीटीवी का खंगाला,दिन दहाड़े गोली मारकर पैसा लूटने की खबर से सीएसपी संचालकों में भय ब्यप्त है।सीएसपी कर्मी दीपक कुमार राय ने बताया कि बैंक से दो लाख तीस हजार रुपया निकासी कर ग्राहकों को बितरण करने के लिए बैंक जा रहे थे।

इधर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि बैंक व पेट्रौल पम्प का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है,हर हाल में अपराधियों पकड़ा जाएगा,हम हमेशा से सभी सीएसपी संचालको से कहा करते है कि पैसा निकासी कर पुलिस को सूचित करें,जिससे इस तरह की घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network