आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 फरवरी 2023 : छपरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 2023 की इंटरमीडिएट की परीक्षा के पांचवे दिन प्रथम पाली में जीवविज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई। इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवे दिन कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थि को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से निष्कासित किया गया।

https://youtu.be/7yLyjMKApzY

पांचवे दिन प्रथम पाली में 24834 परीक्षार्थियों में से 24497 उपस्थित रहे तथा 337 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 8693 परीक्षार्थियों में से 8547 उपस्थित रहे तथा 146 अनुपस्थित हुए। वहीं द्वितीय पाली में एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया। बताते चलें कि सारण जिला के तीनों अनुमंडल में से छपरा सदर में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 22521 थी जिसमें 22206 उपस्थित हुए तथा 314 अनुपस्थित रहे। वही सोनपुर अनुमंडल में प्रथम पाली में 1967परीक्षार्थियों में से 1951 उपस्थित रहे तथा 16 अनुपस्थित रहे।

मढ़ौरा अनुमंडल में 346 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 339 उपस्थित रहे तथा 7 अनुपस्थिति रहे। द्वितीय पाली में सदर अनुमंडल में 7670 परीक्षार्थियों में से 7537 उपस्थित तथा 133 अनुपस्थित रहे। सोनपुर अनुमंडल में 905 परीक्षार्थियों में से 893 उपस्थित रहे 12 अनुपस्थित रहे। वही मढ़ौरा अनुमंडल में द्वितीय पाली में 118 परीक्षार्थियों में से 117 उपस्थित रहे तथा 1 अनुपस्थित रहे। बताते चलें कि मात्र छपरा सदर अनुमंडल में ही 1 परीक्षार्थि का निष्कासन किया गया। जबकि सोनपुर और मढ़ौरा अनुमंडल में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network