आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 दिसम्बर 2022 : सासाराम : आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों, शराब व्यवसायियों, शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चालाया जा रहा है। इसी क्रम में :

रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नासरीगंज थानान्तर्गत ग्राम सोन टीला में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, नासरीगंज थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान लगभग-700 ली0 महुआ पास बरामद कर विनष्ट किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (महुआ पास विनष्ट-700 ली०)

रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इंद्रपुरी थानान्तर्गत कमरनगंज में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, इंद्रपुरी थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 1.धनंजय चौधरी, पे०-मिशर चौधरी, 2. नथुनी चौधरी, पे०-सोमा चौधरी दोनों सा०-कमरनगंज, थाना-इंद्रपुरी, जिला-रोहतास को 15 एवं 6.2 लीo कुल-21.2 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तारी -02, देशी महुआ शराब बरमाद-21.2 ली0)

रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तिलौथू थानान्तर्गत सोन टीला में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, तिलौथू थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान लगभग-1000 ली0 महुआ पास बरामद कर विनष्ट किया गया है 02 भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की रही है। (महुआ पास विनष्ट-1000 ली०, भट्ठी ध्वस्त-02)

रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रोहतास थानान्तर्गत ग्राम तरवाडीह में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, रोहतास थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 1.संतोष कुमार, पे०-सूचित पासवान 2. संजय कुमार, पे०-लक्ष्मण चौधरी, 3. उपेंद्र कुमार, पे०-प्रकाश भुईयां, सभी सा०-तरवाडीह, थाना-रोहतास, जिला-रोहतास को कुल-18 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (जिरफ्तारी-03, देशी महुआ शराब बरमाद-18 ली0)

रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डालमियानगर थानान्तर्गत ग्राम गंगौली उग्रा टोला में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, डालमियानगर थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान लगभग-300 ली0 महुआ पास बरामद कर विनष्ट किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (महुआ पास विनष्ट-300 ली०)

रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सूर्यपुरा थानान्तर्गत ग्राम बलिहार में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, सूर्यपुरा थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त विकाश चौधरी, पे०-जगनारायण चौधरी, सा०-बलिहार, थाना-सूर्यपुरा, जिला-रोहतास को कुल-10 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (जिरफ्तारी-01, देशी महुआ शराब बरमाद-10 ली0) शराब का व्यवसाय करना तथा सेवन करना अपराध है तथा स्वास्थ के लिए हानिकारक है। शराब व्यवसाय करने वालों तथा सेवन करने वालों की शिकायत निडर होकर रोहतास पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन / मोबाईल नं0- 06184-263204 या 7061944921 पर करें। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network