
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 जुलाई 2023 : सासाराम : वाहनों में लगाये जाने वाले हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को लेकर अब जिला परिवहन विभाग सख्त होने लगा है. वाहनों में अनिवार्य रूप से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगे, इसके लिए विभाग अग्रेतर ऑटोमोबाइल एजेंसियों को सख्त निर्देश दिया है. बावजुद, जिले के कुछ एजेंसियां इस हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के प्रति कोई गंभीर नहीं कर रहे है. जिसके कारण अब विभाग ऐसे लापरवाह एजेंसियों पर नकेल कसने की तैयारी जुट गया है. विभाग वैसे एजेंसियों को चिन्हित कर नोटिस भेजने का काम शुरू कर दिया है जो हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट मामले में लापरवाही बरत रहे है.

इस क्रम में जिला परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट मामले में लापरवाही बरतने वाले जिले के एक दर्जन ऑटोमोबाइल एजेंसियों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी करने की संख्या आगे और बढ़ सकती है. क्योंकि, विभाग जिलेभर के ऑटोमोबाइल एजेंसियों के पास पेंडिंग हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट मामले की समीक्षा कर नोटिस भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. इधर, इस मामले के प्रति गंभीर होकर हाई सिक्योरिटी प्लेट का पंजीयन कार्यों में तेजी नहीं लाते हैं तो वैसे एजेंसी मालिकों के हाथ से उनकी एजेंसी के कमान छीन सकता है. विभाग एजेंसी के आईडी पासवर्ड निरस्त करने सहित लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करेगी. इस संबंध में डीटीओ रामबाबू ने बताया कि हाई सिक्योरिटी प्लेट का पंजीयन कार्यों में तेजी नहीं लाते हैं तो वैसे एजेंसी के आईडी पासवर्ड निरस्त करने सहित लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करेगी.
