
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 मार्च 2023 : बनियापुर (सारण) : बनियापुर थाना क्षेत्र के भकुरा भिट्ठी मोड़ पर एक सीएसपी से हथियारबंद अपराधियों ने 63 हजार नगदी,मोबाईल लैप टाप सहित स्पेलेंडर बाईक लूट कर फरार हो गए है।जहा घटना से आस पास के इलाके मे अफरा तफरी मच गयी है।जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की अनुसंधान मे जुट गयी है ।वही मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराई गयी है।


घटना के संबंध मे सीएसपी संचालक हैदर आली इसुआपुर निवासी ने प्राथमिकी मे बताया है कि भ्कुरा भिट्ठी सीएसपी पर था तभी तीन अज्ञात अपराधी आए जिसके हाथो मे पिस्टल था,पिस्टल के बल पर सीएसपी का सीसी टीवी कैमरा का तार नोच कर अलमीरा से तिरसठ हजार नगदी दो मोबाईल लैप टाप बाईक लूट कर मढौरा की तरफ फरार हो गए ।मामले मे पुलिस अनुसन्धान मे जुट गयी है।
