आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 फरवरी 2022 : परसा। थाना क्षेत्र के बनकेरवा बांध निवासी सीएसपी संचालक राजू कुमार से चार लाख रूपये की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने पदाधिकारी तथा पुलिस बल के साथ पी एन कॉलेज परसा के समीप छापेमारी कर आर्म्स व नगद के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया।तथा दो अपराधी मौका का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा।थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पीएन कॉलेज परसा में सीएसपी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधियो द्वारा प्रोग्राम बनाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी।जिसपर पहल करते हुए शनिवार को छापेमारी किया गया।जिसमें परसा थाना के सिकटी गाँव निवासी पप्पू मांझी, सोनपुर के जॉनी कुमार के नेतृत्व में परसा थाना क्षेत्र के सिकटी गाँव निवासी स्व हरेंद्र माँझी का 20 बर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार निखिल,डेरनी थाना क्षेत्र के धनौती गाँव निवासी गौरी शंकर सिंह का 22 बर्षीय पुत्र सूरज कुमार सिंह,डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गाँव निवासी राज कुमार गिरी का पुत्र उज्ज्वल कुमार गिरी तथा गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गाँव निवासी दशरथ मांझी का 21 बर्षीय पुत्र भूलन मांझी द्वारा लूट की योजना बनाया जा रहा था।छापेमारी में सिकटी के पप्पू मांझी तथा सोनपुर के जॉनी कुमार ने पुलिस को देख भागने में सफल रहा।जबकि अन्य चार अपराधियो को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियो के पास से आर्म्स तथा नगद राशि हुई बरामद

मैकी के भूलन कुमार मांझी उर्फ धीरज कुमार मांझी के बाएं कमर से एक लोडेड एक पिस्टल मिला।जिसको अनलोड करने तीन जिंदा 7.65 बोर का गोली,सूरज कुमार सिंह के पास से पिस्टल का मैक्जिन जिसमें 7.65 का तीन जिंदा गोली,अभिषेक कुमार उर्फ निखिल के पास से बाये कमर से एक लोडेड देशी कट्टा जिसमें एक 8 mm बोर का गोली तथा उज्ज्वल गिरी के पास से लूट के पांच हजार रुपये तथा एक मोबाइल सेट बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों पर परसा के अलावे अन्य थाना में भी है प्राथमिकी दर्ज

थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गत 22 जनवरी को था ना क्षेत्र के बनकेरवा बांध निवासी सीएसपी संचालक राजू कुमार सिंह से अपराधियों द्वारा आर्म्स के भय दिखाकर चार लाख लूट के भागने में सफल रहा था।जिसकी सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त कर करवाई शुरू किया गया था।गिरफ्तार अपराधियों ने दो लाख लूटने की बात स्वीकार किया।जिसकी पुष्टि संचालक ने किया।थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट की राशि को अपने परिवार भाई की शादी,माता की बीमारी कर्ज देने में खर्च किये जाने की बातें अपराधियों द्वारा स्वीकार किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों पर परसा,डेरनी,गरखा,अवतार नगर थाना में कैश लूट,शराब,बाइक चोरी समेत अन्य मामले दर्ज है।

फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि लूट के मामले में संलिप्त मास्टर माइंड परसा थाना क्षेत्र के सिकटी गाँव निवासी पप्पू मांझी तथा सोनपुर के जॉनी कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है। दोनों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संदिगध स्थानों पर छापेमारी किया जा रहा है।जल्द ही दोनों अपराधी सलाखों की पीछे होगा।

छापेमारी में थाना के कई पुलिस पदाधिकारी थे शामिल

थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार,राम विनय सिंह,अरविंद कुमार दुबे,संजय कुमार सुमन,सकलदेव सिंह के अलावे डीएपी तथा डीएम्पी के पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network