आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 सितम्बर 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट थाना क्षेत्र के इटढ़ीया गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई ।जिसमें पुलिस ने मां एवं पुत्र को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दी है । पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गत 16 सितंबर को काराकाट थाना क्षेत्र के इटढ़ीया गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई , जिसमें रमेश कुमार सिंह की पत्नी रेशमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे प्राथमिक इलाज हेतु अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन मृतका की पुत्री द्वारा गत 17 सितंबर को काराकाट थाने में दी गई । लिखित आवेदन के उपरांत विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज की । जिस मामले में एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काराकाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी करने का निर्देश दिया । इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली की प्राथमिकी के अभियुक्त अपने घर में ही छुपे हुए हैं । जिसे पुलिस ने मौके से इटढ़ीया गांव निवासी दिनेश सिंह की पत्नी प्रभावती देवी एवं पुत्र प्रेम रंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है । जिनके द्वारा इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है । इस मामले के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ।
