
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास) : नासरीगंज थाना क्षेत्र के बरडीहां गांव में विगत दिन पूर्व एक युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था । जिस मामले को लेकर मृतक के पिता राधेश्याम पाल ने हत्या मामले में पांच लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में नामजद मामला दर्ज कराया है । नासरीगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक के पिता श्री पाल के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस हत्या मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए मामले में संलिप्त हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सभी के संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । उन्होंने कहा कि मामले में संलिप्त सभी हत्यारोपियों को बहुत जल्द ही सलाखों के अंदर डाल दिया जायेगा ।
