आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 अगस्त 2024 : सासाराम(रोहतास)। दरिगांव थाना क्षेत्र के कारपूर्वा गांव में चाकू से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। हत्या के विरोध में कारपूर्वा गांव के सैकड़ो लोगों ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौक जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन डीएसपी दिलीप कुमार नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन आक्रोशित लोग डीएम डीएसपी के बुलाने के मांग कर रहे थे। सदर एसडीएम ने काफी देर तक समझा बुझा कर किसी तरह सड़क जाम को हटवाया। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि करपूर्वा गांव निवासी राजकिशोर पासवान के पुत्र सरोज पासवान की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जामकर अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। समझा बूझकर सड़क जाम को हटा दिया गया है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दी है। पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।