आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 नवंबर 2023 : डेहरी ऑन सोन । सासाराम के माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 6 ने जिले के करहगर थाना कांड संख्या 438/ 2018 एसटीआर 346/9 धारा 302 तथा 34 भादवी तथा 498 ए 34 भादवि के तहत अभियुक्त अवधेश चौधरी तथा अभिनाश सिंह दोनों ग्राम बड़हरी थाना करहगर को उनके द्वारा कारित अपराध के लिए आजीवन कारावास तथा ₹20000 अर्थ दंड की सजा सुनाई है ।अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर 2 वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। दोनों सजाएं साथ-साथ चलेगी।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms?si=wFNs1lqGkwG7RV9Y

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network