आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 दिसंबर 2023 : डेहरी आन सोन । डेहरी नगर थाना क्षेत्र के नप बस पड़ाव के पास पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के स्वर्ण व्यवसाई कुदूश अली को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार रात गोली मारकर गहनों से भरा थैला ले भागे । वह औरंगाबाद जाने के लिए नगर परिषद बस स्टैंड के पास बस पकड़ने जा रहे थे । तत्काल उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में पहुंचा गया है। व्यवसाई के कमर में दो गोली लगी है। अभी वह बताने की स्थिति में नहीं है । नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस चारों ओर नाकाबंदी कर अपराधियों की धर पकड़ में लगी हुई है ।