आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 अगस्त 2024 : सासाराम : विगत दिनों हुए विश्वकर्मा समाज के स्वर्णकार सूरज कुमार सोनी की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने आक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च स्थानीय कुशवाहा सभा भवन से शुरू होकर जिला समाहरणालय के समीप जाकर जन सैलाब में परिवर्तित हो गया। इस जन आक्रोश मार्च में सैकड़ों विश्वकर्मा वंशजों ने शामिल होकर सूरज सोनी को न्याय दिलाने के लिए अपनी एकजुटता दिखाई। लोगों ने हाथों में तख्ती और बोर्ड लिए सूरज सोनी को न्याय दिलाने की मांग करते दिखे। जन आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने सरकार और प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कब तक हम विश्वकर्मा समाज ऐसी घटनाओं के शिकार होते रहेंगे। लूटपाट, रेप, मर्डर जैसी जघन्य अपराध की घटनाएं विश्वकर्मा समाज के ऊपर निरंतर घट रही है। मुकुल आनंद ने कहा कि बद्दी थाना के सिंघुई गांव के सूरज कुमार सोनी को विगत दिनों अपराधियों ने थाना के समीप गोली मार कर हत्या कर दी और उससे लूटपाट कर लिया जो जिला में अपराधियों के बढ़ते मनोबल को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सूरज सोनी की हत्या में संलिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो विश्वकर्मा समाज उग्र आंदोलन करने और पूरे जिले सहित राज्य में चक्का जाम करने के लिए बाध्य होगा।
इस घटना की जांच कर दोषी हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने के लिए आज हमने रोहतास डीएम को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही जिलाधिकारी से पांच सूत्री मांग की गई है जिसमें सूरज कुमार सोनी के शीघ्र गिरफ्तार करने, मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने, मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, बड्डी थाना प्रभारी को निलंबित करने व बड्डी थाना में किये गए फर्जी एफआईआर में फसाए गए सभी निर्दोष को मुक्त करने की मांग की गई है। अपने संबोधन में महासंघ के रोहतास जिलाध्यक्ष चंदन सोनी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार और प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं पर संज्ञान लेकर इस समाज की सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने अविलम्ब ठोस कदम नहीं उठाया और गिरफ़्तारी नहीं की तो भारतीय विश्वकर्मा महासंघ आगे वृहद आंदोलन करेगा। वहीं महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विद्या भूषण शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज की जागरूकता से घबराकर कुछ निहित स्वार्थी लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने इस घटना की स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए सरकार से मांग की। महासंघ के नेत्री सुजाता शर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो हमारी पार्टी विधानसभा की घेराव करेगी। आक्रोश मार्च में जिला सचिव जयशंकर शर्मा, भाकपा माले जिला सचिव अशोक बैठा, गौतम शर्मा, जिला महामंत्री संतोष सोनी, संरक्षक बैजनाथ प्रसाद, संजय शर्मा, जे एल शर्मा, अर्जुन शर्मा, रमेश शर्मा, द्वारिका शर्मा, दिनेश शर्मा, लाल धारी शर्मा, दयानंद शर्मा, विक्की शर्मा, विजय शर्मा, रामचंद्र शर्मा, राजू शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, काशीनाथ शर्मा, रिंकु शर्मा,अवधेश शर्मा, संभू शर्मा ,बलिस्तर शर्मा, अखिलेश शर्मा, मुकेश शर्मा, रिंकु शर्मा, सतीश शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने जन आक्रोश मार्च में शामिल होकर सूरज सोनी के लिए न्याय की मांग की।