कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ 40 केस दर्ज

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 अप्रैल 2023 : नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज दिल्ली पुलिस ने कह दिया कि वो एफआईआर दर्ज करने को तैयार हैं.सुप्रीम कोर्ट से कपिल सिब्बल बोले -ब्रजभूषण सिंह पर 40 केस दर्ज, मैं आपको लिस्ट दूंगा, बोले कपिल। भारतीय रेसलर्स जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ 40 केस दर्ज हैं.महिला पहलवानों के धरना प्रदर्शन मामले में सांसद बृज भूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़नी तय हो गयी है।


दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले में आज एफआईआर दर्ज करेंगे। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी है। महिला पहलवान बृज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रही हैं और इसी मांग को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया कि दिल्ली पुलिस आज एफआईआर दर्ज करेगी।
