आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 फरवरी 2024 : सासाराम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ( सीओई ) द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अंतर्गत शनिवार को संत पाॅल स्कूल के उमा ऑडिटोरियम में शिक्षक- शिक्षिकाओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रोहतास एवं बक्सर जिले के पाँच सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों यथा सासाराम के संत पाॅल स्कूल, इंग्लिश सेंट्रल स्कूल, नोखा के ऑक्सन कान्वेंट, तिलौथू के सरस्वती विद्या मंदिर एवं बक्सर के ज्ञान ज्योति विद्यालय के कुल 65 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने इस प्रोग्राम में अपनी भागीदारी देकर इस तरह के कार्यशाला से बच्चों को क्या फायदा होगा पर विस्तारपूर्वक अपनी- अपनी बातों को रखा। साथ ही कार्यशाला में लोयला स्कूल पटना के रिसोर्स पर्सन अपर्णव प्रियदर्शी एवं ज्ञान ज्योति स्कूल आरा के भागीरथ विश्वास ने व्याख्यान देकर विधिवत चर्चा किया।
बताते चलें कि कार्यशाला के पूर्व संत पाॅल स्कूल की छात्राएँ तन्नू, वात्सल्य एवं दीक्षा ने गुरूर ब्रम्हा… वंदना पर मनमोहक नृत्य कर अतिथि शिक्षक- शिक्षिकाओं का मनोरंजन कर खूब वाह-वाही बटोरी। तत्पश्चात कार्यशाला की वेन्यू डायरेक्टर आराधना वर्मा ने संबोधित करते हुए इस प्रोग्राम के विभिन्न थीम में सेफ्टी एंड साइबर सिक्योरिटी एवं मेन्टल हेल्थ पर विस्तार से व्याख्यान दिया। करीब आठ घंटे चलने वाले आज के इस कार्यशाला में सभी शिक्षक-i शिक्षिकाओं ने भी अपने विचारों को साझा किया। धन्यवाद ज्ञापन आराधना वर्मा ने किया। कार्यशाला का समापन समवेत स्वर में राष्ट्र गान जन – गण – मन… गाकर किया गया।